about us

डॉ राजेन्द्र मुनि शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय आबूपर्वत (सिरोही)

munni

संचालक – डॉ राजेन्द्र मुनि चेरिटेबल मिशन (राज.)

 

शिक्षण – प्रशिक्षण महाविद्यालय आबूपर्वत -रेलवे स्टेशन आबूरोड से 30 कि.मी. की दूरी पर व सिरोही जिले के मुख्यालय से 100 कि.मी. की दूरी पर स्थित है।

 

कॉलेज आबूपर्वत बस स्टेशन से 2 कि.मी. की दूरी पर कुम्हारवाडा ,गुजरात सर्किट हाउस के पास स्वच्छ व सुंदर रमणीय वातावरण के मध्य स्थित है।

 

विद्वान व शिक्षा प्रेमी डॉ राजेन्द्र मुनि की शिक्षा व अध्यापकों के प्रति अथाह स्नेह होने से आपने आबूपर्वत पर शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय को खोलकर साकार रुप दिया।

 

महाविद्यालय 2008-09 से संचालित है व मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय , उदयपुर से सम्बद्ध हैं तथा एन.सी.टी.ई. जयपुर द्वारा स्वीकृत है। इनके द्वारा संचालित ट्रस्ट का ध्येय है कि इस महाविद्यालय में भविष्य के लिये ऐसे समर्पित व आदर्श अध्यापक तैयार किये जाये कि समाज,राष्ट्र की आवश्यकताओं को पूर्ण कर छात्रों के लिये आदर्श रहे।

 

महाविद्यालय छात्र संख्या

कुल छात्र 100 स्वीकृत है इनमें 70 छात्र कला वर्ग , 10 वाणिज्य वर्ग व 20 विज्ञान वर्ग के छात्राध्यापक/छात्राध्यापिकाये प्रतिवर्ष पी.टी.ई.टी. राजस्थान सरकार द्वारा इस महाविद्यालय को स्वीकृत किये जाते है। महाविद्यालय में सह शिक्षा के अन्तर्गत छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाये शिक्षण हेतु आते है।

 

कला वर्ग के विषय- हिन्दी , अग्रेजी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र , इतिहास, चित्रकला।

विज्ञान वर्ग के विषय – जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, ।

वाणिज्य वर्ग के विषय- बही खाता, व्यापार पद्धति।