introduction

शिक्षा प्रेमी महाविद्यालय के संस्थापक का संक्षिप्त परिचय

डॉ राजेन्द्र मुनि का जन्म 1 जनवरी 1954 को मेडता सिटी के समीप बड ग्राम में हुआ। आपके पिताश्री पूनमचंद डोसी (ओसवाल) तथा माताजी श्रीमति धापू कॅवर बाई प्रारम्भ से ही धार्मिक वृति के थे। आपने अपने अग्रज भ्राता श्री रमेश मुनिजी शास्त्री के साथ 1965 में 11 वर्ष की अल्पायु में जैन भागवत दीक्षा अंगीकार की ।

 

बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉ राजेन्द्र मुनि शिक्षा प्रेमी के परिणामस्वरुप साहित्य रत्न , शास्त्री , एम.ए. काव्यतीर्थ, जैन सिद्वान्ताचार्य , महोपाध्याय आदि उच्चतम परीक्षाये उतीर्ण की । आपकी वक्तत्व कला वाणि को माँ सरस्वति का वरदान है।

 

आप अध्ययनशीलता के साथ प्रखर, प्रज्ञावान, तीवस्मृति, विनम्र सेवाभावी, मिलनसार ,अहिंसा के पुजारी व सरल हृदय है।

 

आपने समाजिक हितार्थ विद्यालय ,अस्पताल , गौशाला व साधना केन्द्र बनाकर संचालित किये जा रहे है। आप श्री ने लगभग 30 ग्रन्थो का लेखन किया है।

 

आबूपर्वत पर बी.एड. महाविद्यालय आपकी प्रेरणा , इच्छा व मन की भावनाओं का साकार रुप है।